राख's image
0139

राख

ShareBookmarks


शांति मार्च के बाद फिर शुरू हो गये दंगे

बस यही ख़बर है


मैं क्या कर सकता था

मै कर रहा हूँ

मैं क्या करूँगा


चुप रहूँगा

सुनता रहूँगा

देखता रहूँगा


चलता रहूँगा

लगातार कभी न समाप्त होनेवाली यात्रा में

बातचीत अपने आपसे

अपने अनाम-परनाम मुखौटों से


झरते हैं अमलतास के फूल

गरम हवा में कुम्हलाते

और मैं उन्हें चुनता हूँ धूल में

राख हो चुके

थोड़ी देर में चल पड़ेंगे साथ धूल की आँधी के


क्या मैं जो बुरा है उसे बुरा कहूँगा

क्या मैं लडूँगा

क्या मैं कुछ करूँगा

रोककर पूछूँगा लौटते हुए हत्यारे से

इस सबका क्या कोई मतलब है

क्या वो मनुष्य न था जो अब नहीं लौटेगा घर अपने तुम्हारी तरह

वह अध्यापक था

वह साइकिल पर निकला कामगार था

और यही सोचते कर लूँगा पार

भारी यातायात को


मैं क्या करूँगा

तूम पूछते हो

मैं पूछता हूँ आप से


खोजूँगा लापता नामों को

या बस लिख दूँगा वक्तव्य विरोध का

मृतकों की ओर से

 

Read More! Learn More!

Sootradhar