ईश्वर की अपनी धरती's image
0207

ईश्वर की अपनी धरती

ShareBookmarks

वे जगहें अनोखी बताई जाती हैं
और मैं किसी को सुनाता जैसे मैंने सुना
उसी अनोखे संसार की कहानी फिर से
और कहता तुम्हें भी देखना चाहिए ईश्वर की अपनी उस धरती को

अलेप्पी से निकले आधा दिन बीता
केट्टुवल्लम में कभी चावल और मसालों की जगह
अब ढोह रहा है नाविक मुझे जैसों को
जिन्हें किसी घर पर नहीं जाना
पर चकित होना दोपहर की छाया में उसे देख
मैं कैसे उसे भूल गया
जलगलियों के अचल हरे रंग पर मुग्ध,
सो जाना चाहता हूँ मैं नारियल की झुक की छाया में।

 

Read More! Learn More!

Sootradhar