कहा मैंने कितना है गुल का सबात's image
0241

कहा मैंने कितना है गुल का सबात

ShareBookmarks

कहा मैंने कितना है गुल का सबात
कली ने यह सुनकर तब्बसुम किया

जिगर ही में एक क़तरा खूं है सरकश
पलक तक गया तो तलातुम किया

किसू वक्त पाते नहीं घर उसे
बहुत 'मीर' ने आप को गम किया

Read More! Learn More!

Sootradhar