
गुल को महबूब में क़यास किया
फ़र्क़ निकला बहोत जो बास किया
दिल ने हम को मिसाल-ए-आईना
एक आलम से रू-शिनास किया
कुछ नहीं सूझता हमें उस बिन
शौक़ ने हम को बे-हवास किया
सुबह तक शमा सर को ढुँढती रही
क्या पतंगे ने इल्तेमास किया
ऐसे वहाशी कहाँ हैं अए ख़ुबाँ
'मीर' को तुम ने अबस उदास किया
Read More! Learn More!