बेखुदी कहाँ ले गई हमको's image
0344

बेखुदी कहाँ ले गई हमको

ShareBookmarks

बेखुदी कहाँ ले गई हमको,

देर से इंतज़ार है अपना


रोते फिरते हैं सारी सारी रात,

अब यही रोज़गार है अपना


दे के दिल हम जो गए मजबूर,

इस मे क्या इख्तियार है अपना


कुछ नही हम मिसाल-ऐ- उनका लेक

शहर शहर इश्तिहार है अपना


जिसको तुम आसमान कहते हो,

सो दिलो का गुबार है अपना

 

Read More! Learn More!

Sootradhar