जन्नत ख़ाक पे जिस रात उतर आई थी's image
0177

जन्नत ख़ाक पे जिस रात उतर आई थी

ShareBookmarks

जन्नत ख़ाक पे जिस रात उतर आई थी
बदलियाँ रहमते यज़दा की जहाँ छाई थी ।
इशरत-ओ-ऐश की जिस जा के फ़रादानी थी
जिस जगह जल्वा फिगन रूहे जहाँबानी थी ।

हाँ, वहीं मेरे दिले ज़ार ने ये भी देखा
हाँ, मेरी चश्मे गुनहगार ने ये भी देखा
ख़ूने दहकाँ में इमारत के सफीने थे रवाँ ।
हर तरफ़ अहल की जलती हुई म‍इयत का धुआँ ।

Read More! Learn More!

Sootradhar