बहारें हमको ढूंढेंगी न जाने हम कहाँ होंगे  -  मजरूह सुल्तानपुरी's image
9K

बहारें हमको ढूंढेंगी न जाने हम कहाँ होंगे - मजरूह सुल्तानपुरी

ShareBookmarks
हमारे बाद अब महफ़िल में अफ़साने बयां होंगे...
बहारें हमको ढूँढेंगी न जाने हम कहाँ होंगे

इसी अंदाज़ से झूमेगा मौसम, गाएगी दुनिया
मोहब्बत फ़िर हसीं होगी, नज़ारे फ़िर जवाँ होंगे

न तुम होगे न हम होंगे, न दिल होगा मगर फ़िर भी
हज़ारों मंजिलें होंगी हज़ारों कारवां होंगे
Read More! Learn More!

Sootradhar