वे मरे नहीं's image
09

वे मरे नहीं

ShareBookmarks

बेवतन होते हुए जब उन्होंने पलट के देखा

उनके बहुत से लोग साथ में न थे

जो बहोत ज़ख़्मी थे अलावा उनके

कई और लापता थे

वे मरे नहीं और वतन के काम पर हैं

उनके चेहरों को पहचानना मुश्किल

आज़ादी के नक़ाबों में ढँके

वे अब समाचारों में हैं

वे मरे नहीं और वे ही हैं यक़ीनन

छापामार युद्ध में अब उनका कोई सानी नहीं।

Read More! Learn More!

Sootradhar