हरा जंगल's image
0293

हरा जंगल

ShareBookmarks

एक हरा जंगल धमनियों में जलता है।
तुम्हारे आँचल में आग...
चाहता हूँ झपटकर अलग कर दूँ तुम्हें
उन तमाम संदर्भों से जिनमें तुम बेचैन हो
और राख हो जाने से पहले ही
उस सारे दृश्य को बचाकर
किसी दूसरी दुनिया के अपने आविष्कार में शामिल
कर लूँ

लपटें
एक नए तट की शीतल सदाशयता को छूकर
लौट जाएँ।

 

Read More! Learn More!

Sootradhar