उल्फ़त का अंजाम बुरा है's image
0229

उल्फ़त का अंजाम बुरा है

ShareBookmarks

उल्फ़त का अंजाम बुरा है

दाना अच्छा दाम बुरा है

शैख़ अच्छे हैं और बुरे हम

बद अच्छा बदनाम बुरा है

शैख़ के मुँह में पंद-ओ-नसीहत

मय अच्छी है जाम बुरा है

इस दुनिया में अक्सर देखा

जुर्म अच्छा इल्ज़ाम बुरा है

हिर्स की बातें करने वालो

इस शय का अंजाम बुरा है

अहद-ए-वफ़ा पर मरने वालो

मत करना ये काम बुरा है

वस्ल का वा'दा कर के बोले

अब कहिए पैग़ाम बुरा है

Read More! Learn More!

Sootradhar