नित नित का ये आना जाना मेरे बस की बात नहीं's image
0156

नित नित का ये आना जाना मेरे बस की बात नहीं

ShareBookmarks

नित नित का ये आना जाना मेरे बस की बात नहीं

दरबानों के नाज़ उठाना मेरे बस की बात नहीं

साक़ी मय साग़र पैमाना मेरे बस की बात नहीं

सिर्फ़ इन्ही से दिल बहलाना मेरे बस की बात नहीं

इश्क़ ओ मोहब्बत क्या होते हैं क्या समझाऊँ वाइज़ को

भैंस के आगे बीन बजाना मेरे बस की बात नहीं

मरना तो लाज़िम है इक दिन जी भर के अब जी तो लूँ

मरने से पहले मर जाना मेरे बस की बात नहीं

दोनों में है नूर उसी का दोनों उस के मस्कन हैं

इक काबा है इक बुत-ख़ाना मेरे बस की बात नहीं

Read More! Learn More!

Sootradhar