कोरोना का वायरस, ऐसा फैला यार
कुछ ही दिन में आ गया, ख़तरे में संसार
ख़तरे में संसार, मिली ना कोई दवाई
सुनकर उसके वार, आज दुनिया घबराई
कहें 'कुँअर' कविराय, छोड़िए रोना- धोना
कर लें अगर बचाव , करेगा क्या कोरोना
कोरोना से युद्ध के, हैं ये ही हथियार
साबुन से कर धोइये, करें दूर से प्यार
करें दूर से प्यार, नमस्ते कीजे भाई
छींक और खाँसी पर, दे रूमाल दिखाई
कहें 'कुँअर'कविराय,कभी धीरज मत खोना
अगर करें नित योग, करेगा क्या कोरोना
कोरोना क्यों आएगा , जहाँ न होगी भीड़
बिना काम मत छोड़िये, अपने घर का नीड़
अपने घर का नीड़,मास्क से मुख ढक लीजे
जब पीना हो , साफ़-गर्म पानी ही पीजे
कहें 'कुँअर' कविराय, नींद पूरी ही सोना
इतना यदि कर लिया , करेगा क्या कोरोना
कुछ ही दिन में आ गया, ख़तरे में संसार
ख़तरे में संसार, मिली ना कोई दवाई
सुनकर उसके वार, आज दुनिया घबराई
कहें 'कुँअर' कविराय, छोड़िए रोना- धोना
कर लें अगर बचाव , करेगा क्या कोरोना
कोरोना से युद्ध के, हैं ये ही हथियार
साबुन से कर धोइये, करें दूर से प्यार
करें दूर से प्यार, नमस्ते कीजे भाई
छींक और खाँसी पर, दे रूमाल दिखाई
कहें 'कुँअर'कविराय,कभी धीरज मत खोना
अगर करें नित योग, करेगा क्या कोरोना
कोरोना क्यों आएगा , जहाँ न होगी भीड़
बिना काम मत छोड़िये, अपने घर का नीड़
अपने घर का नीड़,मास्क से मुख ढक लीजे
जब पीना हो , साफ़-गर्म पानी ही पीजे
कहें 'कुँअर' कविराय, नींद पूरी ही सोना
इतना यदि कर लिया , करेगा क्या कोरोना
Read More! Learn More!