दिल मिरा फिर दुखा दिया किन ने's image
0205

दिल मिरा फिर दुखा दिया किन ने

ShareBookmarks

दिल मिरा फिर दुखा दिया किन ने

सो गया था जगा दिया किन ने

मैं कहाँ और ख़याल-ए-बोसा कहाँ

मुँह से मुँह यूँ भिड़ा दिया किन ने

वो मिरे चाहने को क्या जाने

ये संदेसा सुना दिया किन ने

हम भी कुछ देखते समझते थे

सब यकायक छुपा दिया किन ने

वो बुलाए से भागता था और

'दर्द' तुझ तक बुला दिया किन ने

Read More! Learn More!

Sootradhar