वे क्यों चुप हैं जिनको आती है भाषा's image
0887

वे क्यों चुप हैं जिनको आती है भाषा

ShareBookmarks

बिजली चमकी, पानी गिरने का डर है
वे क्यों भागे जाते हैं जिनके घर हैं

वे क्यों चुप हैं जिनको आती है भाषा
वह क्या है जो दिखता है धुआँ-धुआँ-सा

वह क्या है हरा-हरा-सा जिसके आगे
हैं उलझ गए जीने के सारे धागे
 

तुम कभी देखना

 
यह शहर कि जिसमें रहती है इच्छाएं
कुत्ते-भुनगे-आदमी-गिलहरी-गाएं

यह शहर कि जिसकी जिद है सीधी-सादी
ज्यादा-से-ज्यादा सुख सुविधा आजादी

तुम कभी देखना इसे सुलगते क्षण में
यह अलग-अलग दिखता है हर दर्पण में

साथियों, रात आई...

 
साथियों, रात आई, अब मैं जाता हूं
इस आने-जाने का वेतन पाता हूं

जब आंख लगे तो सुनना धीरे-धीरे
किस तरह रात-भर बजती हैं जंजीरें
Read More! Learn More!

Sootradhar