और का और मेरा दिन's image
0308

और का और मेरा दिन

ShareBookmarks


दिन है
किसी और का
सोना का हिरन,
मेरा है
भैंस की खाल का
मरा दिन।
यही कहता है
वृद्ध रामदहिन
यही कहती है
उसकी धरैतिन,
जब से
चल बसा
उनका लाड़ला।

Read More! Learn More!

Sootradhar