रती बिन साधु, रती बिन संत's image
0445

रती बिन साधु, रती बिन संत

ShareBookmarks

रती बिन साधु, रती बिन संत, रती बिन जोग न होय जती को॥
रती बिन मात, रती बिन तात, रती बिन मानस लागत फीको।
'गंग कहै सुन साह अकब्बर, एक रती बिन पाव रती को॥
एक को छोड बिजा को भजै, रसना जु कटौ उस लब्बर की।

 

Read More! Learn More!

Sootradhar