तेरे हीं भुजान पर भूतल को भार's image
0603

तेरे हीं भुजान पर भूतल को भार

ShareBookmarks

तेरे हीं भुजान पर भूतल को भार,
कहिबे को सेसनाग दिननाग हिमाचल है.

तरो अवतार जम पोसन करन हार,
कछु करतार को न तो मधि अम्ल है.

सहित में सरजा समत्थ सिवराज कवि,
भूषण कहत जीवो तेरोई सफल है.

तेरो करबाल करै म्लेच्छन को काल बिनु,
काज होत काल बदनाम धरातल है.

Read More! Learn More!

Sootradhar