कल्पना's image
1K

कल्पना

ShareBookmarks

कल्पना,
सागर किनारे
रेत के घरौंदे की तरह
लहरों के ठोकर खाती है
और बिखर जाती है,
और मैं -
एक जिद्दी बच्चे की तरह।

Read More! Learn More!

Sootradhar