मौत की ज़द का ख़तर हर फ़र्द को हर घर में है's image
0170

मौत की ज़द का ख़तर हर फ़र्द को हर घर में है

ShareBookmarks

मौत की ज़द का ख़तर हर फ़र्द को हर घर में है

ये बड़ा इक ऐब ऐ दुनिया तिरी चौसर में है

मंज़िल-ए-मक़्सूद पर पहुँचे तो पहुँचे किस तरह

ढूँडने वाला उमीद-ओ-बीम के चक्कर में है

शैख़ से कुछ ज़िद नहीं है बरहमन से कद नहीं

दैर ओ काबा दोनों का जौहर मिरे साग़र में है

फ़िक्र-ए-इमरोज़ ओ ग़म-ए-फ़र्दा सरासर बे-महल

तू अगर घर में है तो सब कुछ हमारे घर में है

दम-ब-ख़ुद फ़ित्ने हैं उन की शोख़ी-ए-रफ़्तार से

एक सन्नाटे का आलम अरसा-ए-महशर में है

मेरी ही रूदाद-ए-वहशत सुन के फ़रियादी हैं सब

चाक मेरे ही जिगर का दामन-ए-महशर में है

नक़्श-ए-उल्फ़त मिट गया तो दाग़-ए-उल्फ़त हैं बहुत

शुक्र कर ऐ दिल कि तेरे घर की दौलत घर में है

इस से क्या मतलब कि है किस किस के दिल में शौक़-ए-क़त्ल

देखना ये है कि दम कितना तिरे ख़ंजर में है

सिलसिला आवारगी का फ़हम से बाहर है 'जोश'

मैं भी चक्कर में हूँ मेरी अक़्ल भी चक्कर में है

Read More! Learn More!

Sootradhar