कटती हैं आँखों ही में हिज्र की सारी रातें's image
0120

कटती हैं आँखों ही में हिज्र की सारी रातें

ShareBookmarks

कटती हैं आँखों ही में हिज्र की सारी रातें

हाए क्या प्यार से सोते थे लिपट कर ऐ जान

याद हर दम मुझे आती हैं वो प्यारी रातें

दोनों ज़ुल्फ़ों में हैं ख़ुर्शेद से ताबाँ आरिज़

रोज़-ए-रौशन के बराबर हैं तुम्हारी रातें

जो घड़ी है नज़र आती है मुझे एक पहाड़

हैं ग़ज़ब फ़ुर्क़त-ए-महबूब की भारी रातें

हिज्र में सुब्ह से ता-शाम बजाए शबनम

मेरी आँखों से लहू रखती हैं जारी रातें

हैं शब-ए-गोर के मानिंद हमारी रातें

शब-ए-तारीक जुदाई में ये चिल्लाता हूँ

दिक़ बहुत करती हैं या-हज़रत-ए-बारी रातें

तेरी ज़ुल्फ़ों के लिए शाना-ब-कफ़ है हर दिन

और करती हैं तिरी आईना-दारी रातें

फ़स्ल-ए-गुल में वो गुल-ए-तर नहीं गुल कर दे चराग़

कि सियह चाहिएँ ऐ बाद-ए-बहारी रातें

मुर्ग़-ए-ज़र्रीन-ए-फ़लक पर है यक़ीन-ए-ख़ुफ़्फ़ाश

किस क़दर मेरे दिनों में हुईं सारी रातें

दिन के बदले भी यही आती हैं ग़म-ख़्वारी को

मुझ से रखती हैं बहुत हिज्र में यारी रातें

दिन तो 'नासिख़' के ब-हर-हाल गुज़र जाते हैं

पर जुदाई में बहुत लाती हैं ख़्वारी बातें

 

Read More! Learn More!

Sootradhar