जान हम तुझ पे दिया करते हैं's image
0273

जान हम तुझ पे दिया करते हैं

ShareBookmarks

जान हम तुझ पे दिया करते हैं

नाम तेरा ही लिया करते हैं

चाक करने के लिए ऐ नासेह

हम गरेबान सिया करते हैं

साग़र-ए-चश्म से हम बादा-परस्त

मय-ए-दीदार पिया करते हैं

ज़िंदगी ज़िंदा-दिली का है नाम

मुर्दा-दिल ख़ाक जिया करते हैं

संग-ए-असवद भी है भारी पत्थर

लोग जो चूम लिया करते हैं

कल न देगा कोई मिट्टी भी उन्हें

आज ज़र जो कि दिया करते हैं

दफ़्न महबूब जहाँ हैं 'नासिख़'

क़ब्रें हम चूम लिया करते हैं

Read More! Learn More!

Sootradhar