मैं सो रहा था और कोई बेदार मुझ में था's image
0209

मैं सो रहा था और कोई बेदार मुझ में था

ShareBookmarks

मैं सो रहा था और कोई बेदार मुझ में था

शायद अभी तलक मिरा पिंदार मुझ में था

वो कज-अदा सही मिरी पहचान भी था वो

अपने नशे में मस्त जो फ़नकार मुझ में था

मैं ख़ुद को भूलता भी तो किस तरह भूलता

इक शख़्स था कि आइना-बरदार मुझ में था

शायद इसी सबब से तवाज़ुन सा मुझ में है

इक मोहतसिब लिए हुए तलवार मुझ में था

अपने किसी अमल पे नदामत नहीं मुझे

था नेक-दिल बहुत जो गुनहगार मुझ में था

 

Read More! Learn More!

Sootradhar