अब बताओ जाएगी ज़िंदगी कहाँ यारो's image
0165

अब बताओ जाएगी ज़िंदगी कहाँ यारो

ShareBookmarks

अब बताओ जाएगी ज़िंदगी कहाँ यारो
फिर हैं बर्क़ की नज़रें सूए आश्याँ यारो

अबन कोई मंज़िल है और न रहगुज़र कोई
जाने काफ़िला भटके अब कहाँ कहाँ यारो

फूल हैं कि लाशें हैं बाग़ है कि म़कतल है
शाख़ शाख़ होता है दार का गुमाँ यारो

मौत से गुज़र कर ये कैसी ज़िंदगी पाई
फ़िक्र पा ब-जोलाँ है गुंग है ज़बाँ यारो

तुर्बतों की शम्में हैं और गहरी ख़ामोशी
जा रहे थे किस जानिब आ गए कहाँ यारो

राह-ज़न के बारे में और क्या कहूँ खुल कर
मीर-ए-कारवाँ यारो मीर-ए-कारवाँ यारो

सिर्फ़ ज़िंदा रहने को ज़िंदगी नहीं कहते
कुछ़ ग़म-ए-मोहब्बत हो कुछ ग़म-ए-जहाँ यारो

वक़्त का तक़ाज़ा तो और भी है कुछ लेकिन
कुछ नहीं तो हो जाओ मेरे हम-ज़बाँ यारो

एक मैं हूँ जिस को तुम मानते नहीं ‘शाइर’
और एक मैं ही हूँ तुम में नुक्ता-दाँ यारो

 

Read More! Learn More!

Sootradhar