इससे आगे और क्या हो सकता था, क्या's image
0161

इससे आगे और क्या हो सकता था, क्या

ShareBookmarks

इससे आगे और क्या हो सकता था, क्या

पूछता हूँ अपने आप से और पछताता हूँ
जवाब न देने के लिए वह यहां से जा चुकी
कमरे में पीछा करते शब्द हैं कुछ मेरे आगे
जिन्हें बोल सकता हूँ
कुछ वे जिन्हें बोल चुका

मैं तो बस इतना ही कहना चाहता था
प्रेम में
यों घटनाविहीन भी हो सकती हैं
कुछ एक शारीरिक मुलाक़ातें

Read More! Learn More!

Sootradhar