वो चुप हो गए मुझ से क्या कहते कहते's image
0211

वो चुप हो गए मुझ से क्या कहते कहते

ShareBookmarks

वो चुप हो गए मुझ से क्या कहते कहते

कि दिल रह गया मुद्दआ कहते कहते

मिरा इश्क़ भी ख़ुद-ग़रज़ हो चला है

तिरे हुस्न को बेवफ़ा कहते कहते

शब-ए-ग़म किस आराम से सो गए हैं

फ़साना तिरी याद का कहते कहते

ये क्या पड़ गई ख़ू-ए-दुश्नाम तुम को

मुझे ना-सज़ा बरमला कहते कहते

ख़बर उन को अब तक नहीं मर मिटे हम

दिल-ए-ज़ार का माजरा कहते कहते

अजब क्या जो है बद-गुमाँ सब से वाइज़

बुरा सुनते सुनते बुरा कहते कहते

वो आए मगर आए किस वक़्त 'हसरत'

कि हम चल बसे मरहबा कहते कहते

Read More! Learn More!

Sootradhar