बेकली से मुझे राहत होगी's image
0182

बेकली से मुझे राहत होगी

ShareBookmarks

बेकली से मुझे राहत होगी

छेड़ दें आप इनायत होगी

वस्ल में उन के क़दम चूमेंगे

वो भी गर उन की इजाज़त होगी

बे-क़रारी के मज़े लूटेंगे

आज फिर दर्द की शिद्दत होगी

एक दिन खोल के जी रो लेंगे

ज़ब्त-ए-ग़म की जो इजाज़त होगी

क़िस्सा-ए-ग़म न कहूँगा 'हसरत'

जौर की उन के शिकायत होगी

Read More! Learn More!

Sootradhar