मेरा मस्तक लज्जा से झुक जाता है's image
0150

मेरा मस्तक लज्जा से झुक जाता है

ShareBookmarks


मेरा मस्तक लज्जा से झुक जाता है
जब कोई मुझसे कहता है
कि तेरा पिता
जो सात आसमानों के ऊपर रहता है
इतना छोटा कैसे हो गया था
कि अपनी सृष्टि नापने के लिए
उसे दो पग चलना पड़ा!
एक भोले-भाले भक्त को छलना पड़ा!
बहुरुपिए की तरह रूप बदलना पड़ा!

Read More! Learn More!

Sootradhar