एक अनजान बिसुधपन में जो हुआ सो ठीक's image
0239

एक अनजान बिसुधपन में जो हुआ सो ठीक

ShareBookmarks

एक अनजान बिसुधपन में जो हुआ सो ठीक
सोच किस-किसका हो जीवन में, जो हुआ सो ठीक

प्यार के एक मधुर क्षण में, जो हुआ सो ठीक
दोष होता नहीँ यौवन में, जो हुआ सो ठीक

हट गयी चाँद की आँखों से झिझक पिछली रात
काँपती झील के दर्पण में जो हुआ सो ठीक

आँसुओं में दी बहा याद हमारी उसने
कोई काँटा न रहा मन में, जो हुआ सो ठीक

कुछ कहीं भी न हुआ मैं तो क्या हुआ इससे!
और क्या होता एक क्षण में, जो हुआ सो ठीक

प्यार की राह में माना कि मिट गए हैं गुलाब
गंध तो रह गयी उपवन में, जो हुआ सो ठीक

Read More! Learn More!

Sootradhar