इश्क़ में कब ये ज़रूरी है कि रोया जाए's image
0218

इश्क़ में कब ये ज़रूरी है कि रोया जाए

ShareBookmarks

इश्क़ में कब ये ज़रूरी है कि रोया जाए

ये नहीं दाग़-ए-नदामत जिसे धोया जाए

दोपहर हिज्र की तपती हुई सर पर है खड़ी

वस्ल की रात को शिकवों में न खोया जाए

उलझे अब पंजा-ए-वहशत न गरेबानों से

आज उसे सीना-ए-आ'दा में गड़ोया जाए

एक ही घूँट सही आज तो पी ले ज़ाहिद

कुछ न कुछ ज़ोहद की ख़ुश्की को समोया जाए

जितने भी दाग़ रऊनत के हैं धुल जाएँगे

हौज़-ए-मय में तुझे शैख़ आज डुबोया जाए

Read More! Learn More!

Sootradhar