ग़म तिरा जल्वा-गह-ए-कौन-ओ-मकाँ है कि जो था's image
0385

ग़म तिरा जल्वा-गह-ए-कौन-ओ-मकाँ है कि जो था

ShareBookmarks

ग़म तिरा जल्वा-गह-ए-कौन-ओ-मकाँ है कि जो था

या'नी इंसान वही शो'ला-ब-जाँ है कि जो था

फिर वही रंग-ए-तकल्लुम निगह-ए-नाज़ में है

वही अंदाज़ वही हुस्न-ए-बयाँ है कि जो था

कब है इंकार तिरे लुत्फ़-ओ-करम से लेकिन

तू वही दुश्मन-ए-दिल दुश्मन-ए-जाँ है कि जो था

इश्क़ अफ़्सुर्दा नहीं आज भी अफ़्सुर्दा बहुत

वही कम कम असर-ए-सोज़-ए-निहाँ है कि जो था

क़ुर्ब ही कम है न दूरी ही ज़ियादा लेकिन

आज वो रब्त का एहसास कहाँ है कि जो था

नज़र आ जाते हैं तुम को तो बहुत नाज़ुक बाल

दिल मिरा क्या वही ऐ शीशा-गिराँ है कि जो था

जान दे बैठे थे इक बार हवस वाले भी

फिर वही मरहला-ए-सूद-ओ-ज़ियाँ है कि जो था

हुस्न को खींच तो लेता है अभी तक लेकिन

वो असर जज़्ब-ए-मोहब्बत में कहाँ है कि जो था

आज भी सैद-गह-ए-इश्क़ में हुसन-ए-सफ़्फ़ाक

लिए अबरू की लचकती सी कमाँ है कि जो था

फिर तिरी चश्म-ए-सुख़न-संज ने छेड़ी कोई बात

वही जादू है वही हुस्न-ए-बयाँ है कि जो था

फिर सर-ए-मय-कद-ए-इश्क़ है इक बारिश-ए-नूर

छलके जामों से चराग़ाँ का समाँ है कि जो था

फिर वही ख़ैर-निगाही है तिरे जल्वों से

वही आलम तिरा ऐ बर्क़-ए-दमाँ है कि जो था

आज भी आग दबी है दिल-ए-इंसाँ में 'फ़िराक़'

आज भी सीनों से उठता वो धुआँ है कि जो था

 

Read More! Learn More!

Sootradhar