इक फ़साना सुन गए इक कह गए's image
0217

इक फ़साना सुन गए इक कह गए

ShareBookmarks

इक फ़साना सुन गए इक कह गए

मैं जो रोया मुस्कुरा कर रह गए

या तिरे मोहताज हैं ऐ ख़ून-ए-दिल

या इन्हीं आँखों से दरिया बह गए

मौत उन का मुँह ही तकती रह गई

जो तिरी फ़ुर्क़त के सदमे सह गए

तू सलामत है तो हम ऐ दर्द-ए-दिल

मर ही जाएँगे जो जीते रह गए

फिर किसी की याद ने तड़पा दिया

फिर कलेजा थाम कर हम रह गए

उठ गए दुनिया से 'फ़ानी' अहल-ए-ज़ौक़

एक हम मरने को ज़िंदा रह गए

Read More! Learn More!

Sootradhar