कहाँ तो तय था चराग़ाँ हर एक घर के लिए's image
2K

कहाँ तो तय था चराग़ाँ हर एक घर के लिए

ShareBookmarks

कहाँ तो तय था चराग़ाँ हर एक घर के लिए 
कहाँ चराग़ मयस्सर नहीं शहर के लिए 
यहाँ दरख़्तों के साए में धूप लगती है 
चलें यहाँ से चलें और उम्र भर के लिए 
न हो क़मीज़ तो पाँव से पेट ढक लेंगे 
ये लोग कितने मुनासिब हैं इस सफ़र के लिए 
ख़ुदा नहीं न सही आदमी का ख़्वाब सही 
कोई हसीन नज़ारा तो है नज़र के लिए 
वो मुतमइन हैं कि पत्थर पिघल नहीं सकता 
मैं बेक़रार हूँ आवाज़ में असर के लिए 
तिरा निज़ाम है सिल दे ज़बान-ए-शायर को 
ये एहतियात ज़रूरी है इस बहर के लिए 
जिएँ तो अपने बग़ैचा में गुल-मुहर के तले 
मरें तो ग़ैर की गलियों में गुल-मुहर के लिए 

Read More! Learn More!

Sootradhar