जहाँ तक इश्क़ की तौफ़ीक़ है रंगीं बनाते हैं's image
0119

जहाँ तक इश्क़ की तौफ़ीक़ है रंगीं बनाते हैं

ShareBookmarks

जहाँ तक इश्क़ की तौफ़ीक़ है रंगीं बनाते हैं

वो सुनते हैं हम उन को सर-गुज़िश्त-ए-दिल सुनाते हैं

उधर हक़-उल-यक़ीं है अब वो आते अब वो आते हैं

उधर अंजुम मिरी इस ज़ेहनियत पर मुस्कुराते हैं

शब-ए-ग़म और महजूरी ये आलम और मजबूरी

टपक पड़ते हैं आँसू जब वो हम को याद आते हैं

वहीं से दर्स-ए-हुस्न-ओ-इश्क़ का आग़ाज़ होता है

जहाँ से वाक़िआ'त-ए-ज़िंदगी हम भूल जाते हैं

हमें कुछ इश्क़ के मफ़्हूम पर है तब्सिरा करना

इक आह-ए-सर्द को उनवान-ए-शरह-ए-ग़म बनाते हैं

बहा कर अश्क-ए-ख़ूँ खींची थीं जो आईना-ए-दिल में

हम उन मौहूम तस्वीरों को अब रंगीं बनाते हैं

शबाब-ए-ज़िंदगी जल्वों का इक मा'सूम नज़्ज़ारा

हमें ऐ दिल वो अफ़्साने अभी तक याद आते हैं

Read More! Learn More!

Sootradhar