उजालों की परियाँ  -  बशीर बद्र's image
078

उजालों की परियाँ - बशीर बद्र

ShareBookmarks
तजि़्केरे में तिरे इक नाम को यूँ जोड़ दिया
दोस्तों ने मुझे शीशे की तरह तोड़ दिया

ज़िंदगी निकली थी हर ग़म का मुदावा करने
चंद चेहरों ने ख़यालात का रूख़ मोड़ दिया

अब तो आ जाएँ मुझे छोड़ के जाने वाले
मैं ने ख़्वाबों के दरीचों को खुला छोड़ दिया

क़द्र-दाँ क़ीमत-ए-बाज़ार से आगे न बढ़े
फ़न की दहलीज़ पे फ़नकार ने दम तोड़ दिया

उस चमन में भी तुम्हें चैन मयस्सर न हुआ
जिस चमन के लिए तुम ने ये चमन छोड़ दिया

यूँ तो रूस्वा-ए-ज़माना सही लेकिन उस ने
मेरे साथ आ के नए दौर का रूख़ मोड़ दिया

मैं मुसाफ़िर नहीं आवारा-ए-मंज़िल हूँ ‘बशीर’
गर्दिश-ए-वक़्त ने ये देख के दम तोड़ दिया
Read More! Learn More!

Sootradhar