सौ ख़ुलूस बातों में सब करम ख़यालों में  -  बशीर बद्र's image
071

सौ ख़ुलूस बातों में सब करम ख़यालों में - बशीर बद्र

ShareBookmarks
सौ ख़ुलूस बातों में सब करम ख़यालों में
बस ज़रा वफ़ा कम है तेरे शहर वालों में

पहली बार नज़रों ने चाँद बोलते देखा
हम जवाब क्या देते खो गये सवालों में

रात तेरी यादों ने दिल को इस तरह छेड़ा
जैसे कोई चुटकी ले नर्म नर्म गालों में

मेरी आँख के तारे अब न देख पाओगे
रात के मुसाफ़िर थे खो गये उजालों में
Read More! Learn More!

Sootradhar