बात's image
016

बात

ShareBookmarks

नदी में मछली नहीं रहती है

बल्कि मछली की आँखों में

नदी रहती है

यह बात हम दो ही जानते थे

एक मैं

दूजा चिलिका घाट का मछुआरा

इस सत्य को लोगों तक फैलाने के शक में

मछुआरा तो पुलिस की गोलियों से मारा गया

और मेरे भीतर

कई बार हुई हत्यारों की घुसपैठ

इस बात की हत्या के लिए

पर मेरे भीतर बची है यह बात

और बची रहेगी।

Read More! Learn More!

Sootradhar