कुछ भी हो वो अब दिल से जुदा हो नहीं सकते's image
0182

कुछ भी हो वो अब दिल से जुदा हो नहीं सकते

ShareBookmarks

कुछ भी हो वो अब दिल से जुदा हो नहीं सकते

हम मुजरिम-ए-तौहीन-ए-वफ़ा हो नहीं सकते

ऐ मौज-ए-हवादिस तुझे मालूम नहीं क्या

हम अहल-ए-मोहब्बत हैं फ़ना हो नहीं सकते

इतना तो बता जाओ ख़फ़ा होने से पहले

वो क्या करें जो तुम से ख़फ़ा हो नहीं सकते

इक आप का दर है मिरी दुनिया-ए-अक़ीदत

ये सज्दे कहीं और अदा हो नहीं सकते

अहबाब पे दीवाने 'असद' कैसा भरोसा

ये ज़हर भरे घूँट रवा हो नहीं सकते

Read More! Learn More!

Sootradhar