जादह-ओ-मंज़िल जहाँ दोनों हैं एक's image
0147

जादह-ओ-मंज़िल जहाँ दोनों हैं एक

ShareBookmarks

जादह-ओ-मंज़िल जहाँ दोनों हैं एक।
उस जगह से मेरा सेहरा शुरू॥

वक़्त थोडा़ और यह भी तै नहीं।
किस जगह से कीजिये कि़स्सा शुरू॥

देखा ललचाई निगाहों का मआ़ल।
‘आरज़ू’ लो हो गया परदा शुरू॥

Read More! Learn More!

Sootradhar