तेरी दोस्ती पै मेरा यकीं, मुझे याद है मेरे हमनशीं's image
0231

तेरी दोस्ती पै मेरा यकीं, मुझे याद है मेरे हमनशीं

ShareBookmarks

तेरी दोस्ती पै मेरा यकीं, मुझे याद है मेरे हमनशीं
मेरी दोस्ती पै तेरा ग़ुमाँ, तुझे याद हो कि न याद हो

वह जो शाख़े-गुल पै था आशियां जो था वज्ह-ए-नाज़िश-ए-गुलसिताँ
गिरी जिसपै बर्के-शरर-फ़िशाँ तुझे याद हो कि न याद हो

मेरे दिल के जज़्बए-गर्म में मेरे दिल के गोशए नर्म में
था तेरा मुक़ाम कहाँ-कहाँ तुझे याद हो कि न याद हो

Read More! Learn More!

Sootradhar