Anjum Romani's real name was Fazal Din. Born on 28 September 1920 in Sultanpur Lodhi princely state Kapurthala (East Punjab). MA in Mathematics and became associated with education and initiation. He served in Islamia College Jalandhar, Emerson College Lahore, Government College Sahiwal, and Dayal Singh College Lahore. He was also the secretary of Halqai Arbabe Zauq Lahore and also the President of Punjab Reyazi Society. Died in 2001 in Lahore. Anjum Romani's collection of ghazals was published as 'Que Malamat' and a collection of Naats as 'Sana and Tarah Ki'.
अंजुम रूमानी का असल नाम फ़ज़ल दीन था| 28 सितम्बर 1920 को सुलतानपुर लोधी रियासत कपूरथला (पूर्वी पंजाब) में पैदा हुए| गणित में एम.ए. किया और शिक्षा-दीक्षा से सम्बद्ध हो गये| इस्लामिया कालेज जालंधर, इमर्सन कालेज लाहौर, गवर्नमेंट कालेज साहिवाल और दयालसिंह कालेज लाहौर में अपनी सेवाएँ दीं| वह हल्क़ाए अरबाबे ज़ौक़ लाहौर के सेक्रेटरी भी रहे और पंजाब रेयाज़ी सोसाइटी के सद्र भी. 2001 में लाहौर में देहांत हुआ| अंजुम रूमानी की ग़ज़लों का संग्रह ‘कुए मलामत’ और नातों का संग्रह ‘ सना और तरह की’ के नाम से प्रकाशित हुआ|