अख्तर अंसारी का जन्म 1 अक्टूबर 1909 को बदायूं में हुआ था। एंग्लो अरबी स्कूल में शिक्षा प्राप्त की। दिल्ली विश्वविद्यालय से बीए और बी.टी. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से। ऐसा करने के बाद, उन्होंने विश्वविद्यालय के स्कूल में प्रवेश लिया। 1947 में उर्दू में एमए फिर कुछ समय तक उर्दू विभाग में लेक्चरर रहे और बाद में ट्रेनिंग कॉलेज में नौकरी मिल गई। 05 अक्टूबर 1988 को निधन हो गया।
Akhtar Ansari was born on 1 October 1909 in Badaun. Educated at Anglo Arabic School. BA from Delhi University and B.T. from Aligarh Muslim University. After doing that, he joined the university school. MA in Urdu in 1947 Then he was a lecturer in Urdu department for some time and later got job in training college. Died on 05 October 1988.