जन्म- 14 जनवरी 1960, बलिया (उ.प्र.)
शिक्षा- विज्ञान, पत्रकारिता एवं जनसंचार विषयों में स्नातक। प्राणी शास्त्र, भारतीय मध्यकालीन इतिहास, हिंदी साहित्य, समाज शास्त्र, प्राचीन भारतीय इतिहास एवं पुरातत्व विषयों में स्नातकोत्तर। मुग़ल कालीन भारत की शिक्षा प्रणाली, साहित्य एवं ललित कलाओं पर पीएच.डी.।
प्रकाशित कृतियाँ- यादों के सावन, महुए की डाली पर उतरा बसंत, किसलय के स्वर (सभी गीत संग्रह), आंचलिक उपन्यास द शमत एवं एक व्यंग्य संग्रह प्रकाशनाधीन।