वहाँ पहुँचा दिया है इश्क़ ने अब मरहला दिल का's image
0202

वहाँ पहुँचा दिया है इश्क़ ने अब मरहला दिल का

ShareBookmarks

वहाँ पहुँचा दिया है इश्क़ ने अब मरहला दिल का

जहाँ सब फ़र्क़ मिट जाता है बिस्मिल और क़ातिल का

जुदाई का वफ़ा का जौर का उल्फ़त की मुश्किल का

रहा है सामना हर संग से आईना-ए-दिल का

चलो अच्छा हुआ तुम आ गए दम तोड़ता था मैं

यही दुश्वार थी साअ'त यही था वक़्त मुश्किल का

पलट आता हूँ मैं मायूस हो कर उन मक़ामों से

जहाँ से सिलसिला नज़दीक-तर होता है मंज़िल का

कमाल-ए-शौक़ में मजनूँ अना लैला का क़ाएल है

अगर ऐसे में पर्दा ख़ुद-बख़ुद उठ जाए महमिल का

अरक़ से तर जबीं ख़ंजर में लग़्ज़िश रुख़ पे घबराहट

अदब ऐ सख़्त-जाँ पर्दा खुला जाता है क़ातिल का

खड़ा है 'अब्र' दर पर कुछ नहीं देते न दो लेकिन

नहीं दिल तोड़ते अरबाब-ए-हिम्मत अपने साइल का

Read More! Learn More!

Sootradhar