चलोगी! मेरे साथ तुम
बस दो पल, दो कदम
एक पल जीवन का और एक कदम मृत्यु का
हो जाएँगे पूरे हम
बोलो!
बोलो!
चलोगी! मेरे साथ तुम
बाँट लेंगे खुशियाँ आधी आधी
माँग लूँगा दुख सारे तुम्हारे
तपोगी जीवन की धूप में जब तुम
कर सकता हूँ हाथों की ओट तो कम से कम
चलोगी! मेरे साथ तुम
हारना सीखा नहीं है मैंने पर
जीतने की भी ख़्वाहिश नहीं है
बस बिखरने
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments