हिन्दी माँ's image

हिन्दी माँ

अर्जित पाण्डेयअर्जित पाण्डेय
0 Bookmarks 57 Reads0 Likes

आधुनिकता के गलियारों में
तरक़्क़ी की सीढ़ी के नीचे
बदहवास बैठी हिन्दी माँ
आँखों से छलकता दर्द
चेहरे से विस्मय, अवसाद
तरक़्क़ी की सीढ़ियों पर चढ़ते
उसके बेटे
उसे साथ ले जाना भूल गये हैं।

एकांत बैठी हिंदी माँ सिसकती
अपनी दशा पर हँस
क़िस्मत को कोस रही है
वक़्त की बिसात पर
मोहरा बनी हिन्दी माँ।

हिन्दी माँ जिसने हमें बोली दी

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts