Hindi Diwas

साहित्य, भाषा और बोलियों का प्रचार प्रसार कविशाला का हमेशा से मुख्य उद्देश्य रहा है! कविशाला नए साहित्यकारों के लिए एक सुलभ और आसान मंच है! साहित्य प्रचार, प्रसार व संरक्षण की इसी कड़ी में अब आपका कविशाला आपके लिए लेकर आया है हिंदी भाषा और साहित्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा! हिंदी भाषा और साहित्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा का उद्देश्य लोगों के बीच हिंदी साहित्य प्रेम को बनाए रखना, पुराने साहित्य से परिचित होना व नए साहित्य की रचना करने हेतु प्रोत्साहित करना है. इस प्रतियोगिता परीक्षा को हर आयु वर्ग के लोगों के अनुसार सृजित किया गया है. इसमें भाग लेकर न केवल आप हिंदी साहित्य को जान व समझ पाएंगे बल्कि निस्सन्देह ही आप हिंदी साहित्य को पढ़ने व सृजित करने हेतु प्रेरित होंगे. इस प्रतियोगिता परीक्षा को और रोचक बनाने के लिए पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया जायेगा! तो देर किस बात की, कविशाला की हिंदी भाषा और साहित्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा में भाग लीजिए और हिंदी भाषा और साहित्य ज्ञान के साथ साथ आकर्षक पुरस्कार भी प्राप्त करिए!

[0-14: INR 50, 15-20: 100, 21-24: INR 150, 25-30: INR 200, 30+: INR 250]