
"पर्यावरण हमारा"
वन-उपवन में लताकुंज,
नित हवा का सहारा,
सबसे प्यारा पर्यावरण हमारा ।
हरिमा संग हरियाली ,
जहां मन अमत्सर हो जाते हैं ।
खेत खलियान खिल उठते ,
और बसंत बहार लाते हैं।
कल-कल निनाद नदियां बहती,
सुकून भरा सागर किनारा ,
Read More! Earn More! Learn More!