वक्त लगता हैं's image
519K

वक्त लगता हैं

वक्त लगता हैं

कोई भाव सिमटने में,

टूटे दिल को राहत मिलने में,

बिखरी चाहत सिलने में,

रूठी अभिलाषा खिलने में,


वक्त लगता हैं!

भूलने में और मिटाने में,

वो सारी व्याकुलता हटाने में!

वो अनमोल यादें,

अनूठे अनकहे वादें,


वक्त लगता हैं,

Read More! Earn More! Learn More!