निरंतरा's image

विकास के नए पहलू मिल सकते मध्यांतर,

सफल कदम के बाद विचार आते तदनंतर!

अभिन्न कलाओं को सीखने की जिज्ञासा सुंदर,

परस्पर प्रयोग होना आवश्यक है निरंतर!

फिर न लगे धैर्य व स्थिरता रखे पूर्व ही कयास,

प्राप्त होती अभ्यास से जगरूगता अनायास!

सहायता तथा सहयोग करना अत्यंत ही विशेष,

किंतु ज्ञात रहे न हो आपकी ज़िम्मेदारियां शेष!

Read More! Earn More! Learn More!