अर्धनारी's image

मैंने भी तेरी कोख से ही था जन्म लिया

फिर मुझे क्यूं मां तुने कलंक कह दिया


मैनें तो तुझसे कुछ भी कभी मांगा ही नहीं

अनजाने में भी दिल पे चोट दी कभी नहीं


दीदी और भईया की होती हर दिली पूरी

और मेरी तो जरूरतें भी माँ रहती अधुरी

कुछ तो बता माँ ऐसी क्या मजबूरी रही

शनै शनै तु मुझसे जो दूरी बना रही


चाची के घर जो मंडली एक आई नाचने

संग नाची में तो मुझको तुम क्यूं लगी छुपाने

कल तलक अपने थे वो-देने लगे ताने

नौकर भी मुझको छुते है माँ करके बहाने

कल तलक जो गोद में लेते थे खिलाने

वो चाचा मामा भी आंख मुझपे लगे जमाने


कल तलक तुम बाबा मुझ पर प्यार लुटाते

हो आज फिर क्यूं मां मुझे तुम लोग सताते

मंदिर में ताल पर जो मेरे उठ कदम गए

फिर मुझको भिजवाने किनर बुलवाए गए


सोचा नहीं मां तेरे बिना कैसे रहूंगी

अनजान मंडली में किसको बाबा कहूंगी

बहन के कपड़ों पे कैसे कब्जे करूंगी

भाई बिन में किससे ऐसे झगड़े करूंगी

दादा दादी बाबा तुझे में याद करूंगी

पर वहाँ पे मां किसे में अपना कहूंगी


बुखार हो मुझे तो तु जल पट्टी करे मां

वहाँ कौन है ऐसा जो तेरी कमी भरेगा

क्या गुनाह मेरा जो मुझको दे सजा रही

मां अपनी ही बेटी को तु घर से भगा रही

तकदीर को बेटी की तू मां आजमा रही

नाजुक कली पे अपनी मां तू सितम ढा रही


बाबा को क्या हुआ है ये क्यूं रहते हैं खफा

मां मुझसे क्या हुई तू मुझको दे खता बता

छोटू भी देख अब तो मुझसे नजरें भेरता

कैसे भूलूंगी मेरे साथ था वो खेलता


लोगों ने कहा ये तुम्हें लज्जित कराएगी

जाति

Read More! Earn More! Learn More!